Viral Video: आरिफ ने की बाज से दोस्ती, बाज छोड़कर जाने को नहीं तैयार! देखिए वीडियो
Aug 07, 2023, 14:01 PM IST
Viral Video: अमेठी के आरिफ खान और पक्षी सारस की दोस्ती खूब चर्चाओं में रही. इस दौरान जब दोनों का वीडिया वायरल हुआ. इस दौरान वन विभाग ने आरिफ के पास से सारस को लेकर कानपुर चिड़ियाघर में रख दिया. समय-समय पर आरिफ सारस से मिलने जाते रहे हैं लेकिन अब आरिफ की दोस्ती के बाज से हो गई है. बाज को दो बार आजाद किया गया लेकिन वह नहीं गया. आरिफ अब एक और पक्षी के साथ एक दिखाई दे रहे हैं. एक बार फिर सोशल मीडिया पर आरिफ ने बाज के के साथ दोस्ती का वीडियो पोस्ट किया हैं. जिनमें देखा जा सकता है कि वह बाज के साथ दोस्ती करते नजर आ रहे हैं.