Viral Video: ट्रैफिक जाम में ऑटो ड्राइवर ने दिखाया टैलेंट, ऐसा गाना गाया लोग हुए खुश
Nov 04, 2023, 16:48 PM IST
Viral Video: घर जाते या ऑफिस जाते समय अगर आप ट्रैफिक (Traffic Jam) में फंस जाए तो लोगों का पारा हाई हो जाता है. पर इस आपदा को अवसर बनाने का काम किया है एक ऑटो ड्राईवर ने. वीडियो (Viral Video) में देख सकते हैं कि ऑटो में एक माइक और एक स्पीकर लगा हुआ है और एक शख्स गाना गा रहा है. एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए रैना ने कैप्शन में लिखा, "ऐसा लगा ही नहीं कि अंधेरी सिग्नल पर फंसा हूं. कितना प्यारा लड़का है! अंत तक देखें. देखिए वीडियो-