Viral video : आदिपुरुष देखने थियेटर पहुंचे स्वंय `बजरंगबली`, मूवी छोड़ लोगों ने लगाए `जय श्री राम` के नारे
Jun 16, 2023, 11:52 AM IST
Viral video of Adipurush Movie : आदिपुरुष आखिरकार 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है , इस फिल्म के लिए लोगों में गजब का क्रेज देखने को मिल रहा है , तो वहीं थियेटर में लोगों की भीड़ तो देखने को मिल ही रही है लेकिन इसके साथ ही बहुप्रतिक्षित और बड़े बजट की फिल्म आदिपुरुष को देखने स्वंय 'बजरंगबली' पहुंच चुके हैं , जिसके बाद थियेटर जय श्री राम' के नारे के गूंजने लगा , देंखे वायरल वीडियो