Viral Video: बीच बाजार केले वाले ने सूर ताल में गाया ऐसा गाना, पब्लिक मुड़ मुड़ कर देखने लगी
Nov 10, 2023, 14:36 PM IST
Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर एक ठेले वाले का वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि केले वाला नए अंदाज में गाना बेच रहा है. केले वाला तेरे सामने आ जाने से (Tere Samne Aa Jane Se) गाने के तर्ज पर गाना गा रहा है. वीडियो को देख लोग केले वाले की तारीफ कर रहे हैं. देखिए वीडियो-