Viral Video: बाघ, तेंदुए के बाद जंगल से बाहर आया भालू, सीसीटीवी में कैद हुआ वीडियो
Jan 07, 2024, 17:32 PM IST
Viral Video: पेण्ड्रा नगर से सटे बचरवार गांव की गलियों में देर रात जंगल से पहुंचा भालू , रात में गांव के एक घर के आंगन में काफी समय तक घूमता रहा. भालू दो दिनों पूर्व भी एक और ग्रामीण के घर में पहुंचा था. ग्रामीण ने घर की छत से वीडियो बनाया. आज रात फिर गांव में पहुंचा भालू , वहां लगे सीसीटीवी में कैद हुआ. रिहायशी इलाके में भालू की मौजूदगी से ग्रामीण दहशत में है. देखिए वीडियो-