Viral Video : आसमान में दिखा विचित्र नजारा, लोग बोले कहीं एलियन तो नहीं आए सच्चाई जानिए
Jan 22, 2023, 14:16 PM IST
Viral Video : कभी कभी आसमान में ( Giant UFO Shaped Cloud) कुछ अजब नजारे देखने को मिल जाते हैं. जिस पर यकीं करना मुश्किल हो जाता है. ऐसा ही नजारा तुर्की के बर्सा (Busra) शहर में देखने को मिला. दरअसल गुरुवार को यूएफओ (UFO) जैसा गुलाबी रंग का यह बादल नजर आया, जिसकी तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गए. पर ये कोई UFO नहीं है. देखिए इसे कहते हैं.