Viral Video: दिल्ली मेट्रो में लड़के ने गाया इतना प्यारा गाना कि साथ वाले भी करने लगे एन्जॉय
Jul 29, 2023, 14:59 PM IST
Viral Video: दिल्ली मेट्रो की कई वीडियो वायरल होती है. कभी किसी कपल की तो कभी किसी लड़की की डांस करते हुए. पर इस बार एक लड़के की वीडियो वायरल हो रही है. जो बड़े ही सुरीली आवाज में गाना गा रहा है. वीडियो में शख्स को नुसरत फतेह अली खान (Nusrat Fateh Ali Khan) का सांसों की माला (Sanson Ki Mala) गाते हुए देखा जा सकता है. देखिए वीडियो-