Viral Video: वरमाला पहनाते ही खुशी से झूम उठी दुल्हनिया, खूब बजाई तालियां
May 28, 2024, 17:49 PM IST
Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर शादी की एक वीडियो वायरल (Wedding Viral Videos) हो रही है. वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि वरमाला पहनाते ही दुल्हन (Bride Viral Video) खुशी से नाच उठती है. वीडियो aita_suresh_sharma नाम की यूजर ने इंस्टाग्राम पर ये वीडियो शेयर किया है. दुल्हन की ये खुशी देखकर बाराती भी हैरान रह गए. देखिए वीडियो-