Viral Video : अब अंग्रेज भी बेचने लगे झालमुड़ी! ब्रिटेन में छाई भारत की देसी जुगाड़ वाली रेसिपी
Jun 11, 2023, 11:39 AM IST
Viral Video : लंदन की सड़कों पर एक ब्रिटिश शेफ भारत की मशहूर झालमुड़ी बेच रहा है. ये हैं 63 साल के एंगस डेनून. जो कि झालमुड़ी के चटकारे से लोगों की स्माइल और अच्छे पैसे खूब कमा रहे हैं. डेनून 2005 में भारत आए. कोलकाता में उन्हें झालमुड़ी इतना भाया कि वो झालमुड़ी की रेसिपी साथ ले गए. इसका चटपटा स्वाद एंगुस को इतना भाया कि लंदन में बेचने की तैयारी कर ली. शुरूआत टेंपरेरी स्टॉल्स से की. आज की तारीख में एंगुस लंदन की गलियों में 'झालमुड़ी एक्सप्रेस' चलाते हैं. ओवल के मैदान के बाहर ऐंगस की ये झालमुड़ी एक्सप्रेस 2019 वर्ल्डकप में खूब वायरल भी हुई थी. देखिए वीडियो-