Viral video: Oyo के बाहर सांड ने किया महिला पर हमला, फिर बुजुर्ग के पीछे पड़ गया
Oct 15, 2023, 11:57 AM IST
Viral video: रेवाड़ी (Rewari) शहर की सड़क पर गौ वंशों का हमला आए दिन देखने को मिलताा है. मामला रेवाड़ी अनाज मंडी (Rewari Anaj Mandi) का है. जिसका घटना वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि पहले एक गौवंश (Bull Fight) स्कूटी सवार महिला को टक्कर मारकर घायल करता है. जैसे- तैसे लोग बचाव करके गौवंश को भागते है. जिसके बाद गौवंश बाइक सवार बुजुर्ग पर हमला कर देता है. देखिए वीडियो-