Viral Video: पूजा में आया बैल अचानक हो गया बेकाबू, कई लोग हुए घायल!
Sep 17, 2023, 17:32 PM IST
Viral Video: नागपुर (Nagpur) के नगरधन में महाराष्ट्र (Maharashtra) में पोला उत्सव (Pola Festival) के दौरान का यह वीडियो सामने आया, जिसमें किसान अपने बैल (Bull Video) को सजाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन अचानक बैल भड़क गया. बैल ने लोगों की भीड़ में घुस कर कूदना शुरू किया, और ढोल-नगाड़ों की आवाज से अफरा-तफरी मच गई. इस घटना में कई लोग घायल हो गए. वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.