Bharatpur viral video: CET परीक्षार्थी और रोडवेज कार्मिकों के बीच चले लात- घूसे, वीडियो वायरल
Sep 27, 2024, 16:01 PM IST
Bharatpur news: भरतपुर से खबर है, जहां CET परीक्षार्थी-रोडवेज कार्मिकों के बीच मारपीट हो गई. इसके बाद एक अभ्यार्थी समेत 3 रोडवेज कार्मिक घायल हो गया है. अलवर जाने वाली बस का यह पूरा विवाद है. वहीं, ये घटना देर रात की बताई जा रही है, जिसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ( वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें )-