Viral video : Delhi Metro में सरेआम KISS कर रहा था कपल , वीडियो हो गया वायरल
Apr 04, 2023, 17:08 PM IST
Viral video : सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है ये वायरल वीडियो दिल्ली की मेट्रो का है इस वीडियो में आप देख सकते हैं की मेट्रो ट्रेन के अंदर पोल के सहारे खड़ा कपल एक - दूसरे को किस करने लगता है , दोनों को प्यार का ऐसा बुखार चढ़ा होता की लोगों से भरी मेट्रो में कभी किस करने लगते हैं को कभी एक दूसरे को गले लगा लेते हैं , आप भी देंखे वायरल वीडियो