Rajasthan Viral Video: रणथंभौर नेशनल पार्क में शावकों के साथ अठखेलियां करती दिखी बाघिन रिद्धि, प्यारे वीडियो ने जीता दिल
Apr 29, 2024, 12:43 PM IST
Rajasthan Viral Video: इस वीडियो में राजस्थान के रणथंभौर नेशनल पार्क (Rajasthan's Ranthambore National Park) में बाघिन रिद्धि (Tigress Riddhi) के शावकों का अपनी मां के साथ मस्ती करते हुए एक दिल छू लेने वाला दृश्य कैद किया गया है. शावकों को उसकी निगरानी में पार्क में अठखेलियां करते देखा गया. क्लिप 25 अप्रैल को राष्ट्रीय उद्यान अधिकारियों द्वारा साझा की गई थी