Viral Video: मेक्सिको की संसद में एलियंस की लाश! हाथ में तीन उंगलियां देखकर दुनिया हैरान
Sep 13, 2023, 21:37 PM IST
Viral Video: एलियंस (Aliens) होते हैं या नहीं होते? इस सवाल का जवाब सालों से वैज्ञानिक ढूंढ़ रहे हैं. इस बीच एलियंस की मौजुदगी की चर्चा को फिर से हवा मिल गई है. दरअसल एक वीडियो वायरल हो रही है. वीडिो मेक्सिको (Mexico Parliament) की संसद का है. जहां मेक्सिको कांग्रेस (Mexico Congress) ने अपनी सार्वजनिक सुनवाई के दौरान आधिकारिक तौर पर दो कथित ‘एलियन लाशों’ को दुनिया के सामने पेश किया. आयोजकों का कहना है किदोनों लाशें पेरू के कुस्को से बरामद की गईं है. दो छोटी "गैर-मानवीय" लाशों की क्लिप वायरल हो रही है. देखिए वीडियो-