Viral Video : पुलिस वाले ने गाया ऐसा गाना की म्यूजिक डायरेक्टर भी फैन हो गए
Feb 20, 2023, 22:03 PM IST
Viral Song Video : बॉलीवुड के म्यूजिक डायरेक्टर सचिन सांघवी ने एक वीडियो शेयर किया. जिसकी चर्चा हर जगह हो रही है. वीडियो रजत राठौर की है. रजत राठौर ने फिल्म भेड़िया के गाने 'तू मेरा कोई ना होके भी कुछ लागे' गाया है. वीडियो में कॉन्स्टेबल रजत को एक कार में बैठे गाना गाते हुए जा सकता है. दिल्ली पुलिस के सिपाही की आवाज ने लोगों पर मानो जादू कर दिया है. देखिए वीडियो-