Viral Video: मध्यप्रदेश के दमोह में नशे में धुत महिला का बीच सड़क पर high Voltage ड्रामा हुआ Viral
Jan 22, 2023, 12:16 PM IST
Viral Video: मध्यप्रदेश के दमोह में नशे में धुत महिला का बीच सड़क पर high Voltage ड्राम देखने को मिला. हालांकि पुलिस के आने से महिला का नशा खत्म हो गया. पित के समझाने पर उसकी ही पिटाई कर दी गई. महिला के high Voltage ड्रामा से सड़क पर चल रहे हर लोग परेशान हो गए, इस दौरान लोगो ने पुलिस को सूचना दी. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकंड रुकें)