Viral Video : चील ने मारा झप्पटा फिर आसमान में ले उड़ी बकरी के बच्चे को , देखें दिल दहलाने वाला वायरल वीडियो
Mar 27, 2023, 13:19 PM IST
Viral Video : सोशल मीडिया पर ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख लोगों के रोंगटे खड़े हो रहे हैं , उनके दिलों की धड़कने बढ़ रही हैं , इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे चील एक बकरी के मासूम बच्चे पर झप्पटा मार उसे पकड़ आसमान में उड़ जाती है , फिर उस बकरी के बच्चे को अपने घोंसले पर ले जाती है फिर जो होता है उसे देख लोगों के होश ही उड़ जाते हैं ,आप भी देंखे वायरल वीडियो