Viral Video : विदेशी लड़के ने किया देसी डांस, बारात में मचाया धमाल
Feb 22, 2023, 23:25 PM IST
Viral Dance Video : भारत की शादियों में सबसे ज्यादा कुछ फेमस है तो वो है बाराती डांस. देखने वाले भी मौज लेते हैं. और डांस करने वाली बाराती भी. ऐसा ही एक वीडियो अब वायरल हो रहा है. एक विदेशी शख्स ने भारतीय शादी में आकर ऐसा तहलका मचाया कि सब देखते रह गए. वीडियो को इंस्टाग्राम पर ed.people ने शेयर किया है. विदेशी लड़के पर बारती डांस का ऐसा देसी खुमार चढ़ा कि धमाल मचा दिया. देखिए वीडियो-