Viral Video : 4 सीट वाली बाइक लेकर सड़क पर निकली लड़की, तो भीड़ लग गई
Mar 06, 2023, 18:40 PM IST
Viral Video Electric Bike: क्या आपने चार सीट वाली इलेक्ट्रिक बाइक देखी है. शायद नहीं देखी होगी. इस बाइक को सड़क पर देख कर एक बार तो आप भी चकरा जाएंगें कि ये बाइक है या कोई कार. चार सीट और तीन टायर वाली बाइक का लुक किसी महंगी कार से कम नहीं है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. देखिए वीडियो-