Viral Video : चलती ट्रेन में लड़की कर रही थी डांस, पीछे से लड़के ने कर दी ये हरकत
Mar 14, 2023, 22:31 PM IST
Viral Video Girl Dance : इंस्टा रील के चक्कर में लोग क्या से क्या नहीं कर रहे. कोई बस में वीडियो बना रहा है तो कोई ट्रेन में. ऐसा ही एक वीडियो सामने आया, जहां एक लड़की चलती ट्रेन में सामी सामी गाने पर नाचने लगी. लड़की के डांस स्टेप्स की लोग खूब तारीफ कर रहे हैं. पर सबकी निगाहें पीछे लेटे हुए लाल शर्ट वाले युवक पर अटक गई. जो शायद इस पल को अपने कैमरे में कैद कर रहा है. देखिए वीडियो-