Viral Video: ये तो गजब हो गया! बकरीद से पहले दरवाजे की कूंडी खोल कर भाग निकला बकरा
Jun 17, 2024, 13:37 PM IST
Rajasthan, Viral video: देशभर में बकरीद का त्यौहार धूम-धाम से मनाया जा रहा है, वहीं इस सिलसिल में बकरे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे अपनी अकलमंदी से बकरा कैद से निकल जाता है, गेट पर लटके ताला को निकालकर गेट खोलने में बकरा कैसे दिमाग लगाता है, देखें वीडियो