Viral Video : लो भई अब मार्केट में आ गया कोल्डड्रिंक वाला गोलगप्पा, इंटरनेट पर हो रही है चर्चा
Feb 21, 2023, 20:10 PM IST
Viral Video : पानीपुरी, गोलगप्पा, गुपचुप या फुचका जो भी कहिए गोलगप्पे का क्रेज हर शहर में है. यहां तक की शादी में लोग गोलगप्पे पर पहले टूट पड़ते हैं. जगह के हिसाब से गोलगप्पे का टेस्ट भी अलग अलग है कहीं जलजीरे का पानी मिलता है. तो कहीं नींबू पानी, तो कहीं इमली का. पर क्या आपने कभी गोलगप्पे के अंदर कोल्ड ड्रिंक डालकर खाया है. शायद नहीं पर ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जहां एक गोलगप्पे वाला कोल्डड्रिंक वाली पानीपुरी परोसता दिखाई दे रहा है. कोल्डड्रिंक वाले गोलगप्पे खाने के बाद महिला का रिएक्शन तो देखिए-