Viral Video: गौरामी मछलियां जो किस करने के बाद करती है लड़ाई, नहीं देखी होगी ऐसी फाइट
Nov 02, 2023, 21:11 PM IST
Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर गौरामी मछलियों (Gourami Fish) का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल (Viral Video) हो रहे वीडियो में देखकर आप हैरान रह जाएंगे. वीडियो में देख सकते हैं कि दो गौरामी मछलियां एक-दूसरे को पहले किस करते हुए दिख रही होंगी. पर वास्तव में ये दोनों लड़ रही हैं. दरअसल किसिंग गौरामी मछलियों (Kissing Gourami Fish) के होठों पर दांत होते हैं और वो अपने मुंह से लड़ाई करती हैं. देखिए वीडियो-