Viral video : बाइक चलाते हुए बीयर पीना पड़ा भारी , कटा 31 हजार रुपये का चालान
Jan 21, 2023, 20:26 PM IST
Viral video : दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर स्टंटबाजी (bike stunt )का फिर एक वीडियो (Viral video )सामने आया है, इस वायरल वीडियो में देख सकते हैं की बुलेट मोटरसाइिकल पर बैठा एक शख्स बियर पी रहा है , साथ ही बैकग्राउंड में गाना चल रहा है 'शहर तेरे में घूमे गाड़ी सिस्टम सारा हाले है, मन्ने सुनी तू ऑन रोड पर पैग मारता चाले है....