Viral video मासूम बच्चे ने अपने नन्हे हाथों से सिखाया बड़ों को सफाई का पाठ
Aug 22, 2022, 13:10 PM IST
Viral video अक्सर लोग किसी भी तरह के समारोह में जाने के लिए बहुत खुश रहते हैं और वहाँ जाने की जोर शोर से तैयारी भी करते हैं, लेकिन जैसे हि समारोह समाप्त होता है वैसे हि लोग वहाँ कचरा फैला कर चले जाते हैं, समारोह खत्म होने के बाद कोई भी वहाँ की सफाई का ध्यान नहीं रखता है, और आप इस वीडियो में भी देख सकते हैं की कुछ ऐसी हि हरकत लोगों ने की है पर उसी समारोह में मौजूद मासूम बच्चा इस गंदगी को नहीं देख पाया और अपने नन्हें हाथों से फैले कचरे को उठा - उठाकर कचरे के डब्बे में फेंक देता है, मासूम बच्चे ने अपने नन्हे हाथो से सिखाया बड़ों को सफाई का पाठ