Viral Video : चीन में हुई कीड़ों की बारिश? सच्चाई जानकर दुनिया रह गई हैरान
Mar 12, 2023, 13:54 PM IST
Viral Video China Worm Rain : सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. दावा किया जा रहा है कि कीड़ों की बारिश हुई है. लिओनिंग प्रांत की सड़कें कीड़ों से पटी हुई हैं. कारों और सड़कों पर कीड़े बिखरे हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चीन के राजधानी बीज़िंग के अलग-अलग इलाकों में ये कीड़े की बारिश हो रही है. राजधानी में नागरिकों को सलाह दी गई है कि वे घर से बाहर छाता लेकर निकलें. वीडियो के वायरल होने के बाद कुछ लोगों का तर्क है कि ये कीड़े नहीं चीन में पाए जाने वाले पॉप्लर के फूल हैं. जो कीड़ों की तरह दिखते हैं. देखिए वीडियो- Disclaimer : ये कीड़े हैं या फूल, जी राजस्थान स्वतंत्र रूप से इसकी पुष्टि नहीं करता है. यह खबर मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर लिखी गई है.