Jaipur के`स्पाइडरमैन` ने भेड़ चराने की नौकरी से मारा स्विच! RJ की कुर्सी पर नज़र
Jul 05, 2024, 13:36 PM IST
Rajasthan, Viral Video: आजकल राजस्थान का स्पाइडरमैन सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, भले कोई फिल्मों वाले स्पाइडर मैन को ना पहचाने लेकिन जयपुर के स्पाइडमैन को काफी लोग पहचानने लगे हैं, यह शख्स सुपरहीरो स्पाइडरमैन की ड्रेस में हैरतअंगेज कारनामे दिखाता है, वहीं हाल ही में यह शख्स रेडियो स्टेशन में देखा गया , देखें वायरल वीडियो