Viral Video: नाच गाकर निकाली गई अंतिम यात्रा, परिवार के साथ समाज वाले भी थिरकते नजर आए!
Feb 09, 2024, 14:24 PM IST
Viral Video: आम तौर पर घर में किसी की मौत होती है, तो लोग उसकी अंतिम यात्रा के दौरान शांत रहते हैं. दुख व्यक्त करते हैं और गंभीर होकर इसमें भाग लेते हैं. लेकिन अलीराजपुर जिले के नानपुर ग्राम पंचायत के मोरी फलिया मैं शाह बाई का निधन हो गया. शाह बाई की उम्र लगभग 80 वर्ष बताई जा रही है और शाह बाई ने करीब तीन पीढ़ी अपने बच्चों के बच्चों की शादी होते देख ली. जिसको लेकर उसके पुत्र डूंगरिया ने अंतिम यात्रा हंसी खुशी के साथ नाच गाने के साथ निकली. अंतिम यात्रा में परिवार के साथ समाज के लोग भी ढोल के साथ थिरकते नजर आए. अंतिम यात्रा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. देखिए वीडियो-