Viral Video : रोनाल्डो को छोड़िए इस छठी क्लास के बच्चे का गोल देखिए
Feb 04, 2023, 17:56 PM IST
Viral Video : रोनाल्डो, मेसी को फुटबॉल के मैदान में गोल करते हुए तो कई बार देखा होगा. इस बार एक बच्चे का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो केरल (Kerala) के मलप्पुरम का है. जहां कक्षा 6 के एक छात्र ने फुटबॉल मैच (Football Match) में ऐसा गोल किया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. किए. दरअसल अरीकोड कुनी में अल अनवर यूपी स्कूल के छात्र अंशीद और उनका शानदार बैक-हील गोल दोनों ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं. छात्र ने पांडिक्कड के चेम्ब्रसेरी में अंडर-12 टूर्नामेंट में यह गोल किया.