Viral video : घर में घुसा तेंदुआ, रेस्क्यू में छूटे वन विभाग के पसीने, देखें वीडियो
Jan 08, 2023, 12:12 PM IST
Viral video : अलीगढ़ (Aligarh) में भी एक तेंदुए (Leopard)की एंट्री से दहशत फैल गई है. अलीगढ़ के जवां गांव में एक घर में तेंदुआ घुस गया..... वन अधिकारियों (Forest officer)को उसे बाहर निकालने में 12 घंटे लग गए..... खूंखार तेंदुए की एंट्री से ग्रामीण कई घंटे तक दहशत में रहे..