Viral Video: मोमोज में से निकले जिंदा केकेड़े, वीडियो देख लोग बोले-हे प्रभु हे जगन्नाथ!
Nov 08, 2023, 13:54 PM IST
Viral Video: देश-दुनिया में खाने पीने की तरह तमाम चीजें है. पर सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल होने के चक्कर में ऐसी डिश तैयार करते हैं कि दिमाग ही भन्ना उठे. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो को देखने के बाद मोमोज (Momos) लवर भी अब मोमोज खाने से सोचेंगे जरुर. वीडियो में आप देख सकते हैं कि जैसे ही शख्स मोमोज खोलता है, अंदर से केकड़े ही केकड़े निकलते हैं. देखिए वीडियो-