Viral Video: Metro में पकड़ा गया Mobile चोर, फिर जो हुआ देखकर हंसी आ जाएगी
May 20, 2024, 16:31 PM IST
Viral Video: चोर पकड़े जाते हैं तोअमूमन उन्हें थाने ले जाया जाता है. पुलिस के हवाले किया जाता है. पर यहां जो हुआ उसे देखकर आपको हंसी आ जाएगी. दरअसल दिल्ली मेट्रो में एक चोर पकड़ा जाता है तभी एक व्लॉगर ने अपना कैमरा ऑन किया. वो चोर से सवाल पूछता है. इससे पहले की चोर कुछ बोलता शख्स जोर से चिल्लाने लगता है 'मम्मी मैंने चोर पकड़ लिया'. जिसे देखकर लोगों की हंसी छूट जाती है. वीडियो को एक्स पर Ghar Ke Kalesh नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. देखिए वीडियो-