Viral Video : इंसानों को देखकर बिगड़ गया बंदर, पैंट शर्ट पहनकर देखने लगा इंस्टा रील
Apr 07, 2023, 23:20 PM IST
Viral Video : इंस्टा रील पर घंटों समय बिताते तो आपने इंसानों को देखा होगा. पर क्या बंदर को ऐसा करते देखा है. शायद न देखा हो. पर ऐसा एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को आनंद महिंद्रा ने शेयर किया है. कैप्शन में उन्होंने लिखा है- इस बेचारे को ऐसी ‘इंसानियत' से बचाओ! देखिए वीडियो-