Viral Video: बंदरों ने की जमकर उछल कूद, देखने वाले भी हो गए हैरान, देखिए वीडियो
Aug 09, 2023, 12:04 PM IST
Viral Video: शिव मंदिर में बंदरों के उछल कूद का वीडियो सोशल मीडिया पर मजकर वायरल हो रहा है. मंदरों ने मंदिर की सिढियों पर लगी रेलिंग पर ऐसा करतब दिखाया कि हर कोई ने देख दांतों तले उंगली दबा ली. शिव मंदिर में बंदरों ने खूब उछलकूद लगाई और काफी मस्ती करते हुए दिखे. बंदरों की मस्ती का वीडियो वहां मौजूद किसी श्रद्धालु ने बना लिया जो अब वायरल हो रहा है.