Viral Video : नागिन धुन सुनते ही जाग गए नब्बे के दशक के `नाग`, बुजुर्गों ने घर में मचाया धमाल
Mar 13, 2023, 16:48 PM IST
Viral Uncle Dance Video : नागिन धुन (Naagin Dance) आज भी शादियों और पार्टियों की जान है. जैसे ही बीन की धुन बजती है. लोग नाग बनने में तनिक भी देर नहीं करते. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि बुजुर्गों का ग्रुप नागिन बन कर डांस करने लगा. बुजुर्गों का ये नागिन डांस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग बुजुर्गों की जिंदा दिली को पसंद कर रहे हैं. आप भी देखिए वीडियो