Viral Video: जेसीबी का टेस्ट लेने के लिए तालाब में कूद गए मंत्री तेमजेन इमना अलांग
Feb 10, 2024, 12:19 PM IST
Temjen Imna Along, Viral Video: नागालैंड के उच्च शिक्षा और आदिवासी मामलों के मंत्री और प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष तेमजेन इमना अलांग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि मंत्री तेमजेन इमना अलांग तालाब में से निकल रहे हैं. उन्होंने वीडियो को एक्स पर शेयर करते हुए लिखा-आज जेसीबी का टेस्ट था. देखिए वीडियो-