Viral Video: अंजू का नया वीडियो आया सामने, पाकिस्तान में इन सबके साथ ले रही थी दावत के मजे
Jul 27, 2023, 13:22 PM IST
Anju in Pakistan Viral Video: भारत से पाकिस्तान गई अंजू का नया वीडियो सामने आया है. जहां वो नए दोस्तों संग दावत के मजे लेते नजर आ रही है. बता दें कि नसरुल्लाह और अंजू के बीच सोशल मीडिया के जरिए प्यार हुआ था. अंजू का विवाह राजस्थान के रहने वाले अरविंद मीणा से हुआ था. अंजू 21 जुलाई को पाकिस्तान पहुंची थी. नए वीडियो में वो बेहद खुश नजर आ रही है. देखिए वीडियो-