Viral Video: ओंकारेश्वर में बंदरों का दिखा अलग `स्वैग`, तीर्थ यात्री की पानी की बोतल लेकर बुझा रहे प्यास
Oct 11, 2023, 21:24 PM IST
Viral Video: बारिश (Weather) के बाद उमस भरी गर्मी से आम आदमी के साथ-साथ पशु पक्षी भी परेशान नजर आ रहे है. वहीं ओंकारेश्वर (Omkareshawar) में एक बंदर (Monkey) को सामान्य पानी के बजाय बोतल बंद पानी पीना ज्यादा पसंद है, इसलिए उसने एक तीर्थ यात्री की पानी की बोतल छुड़ाकर अपनी प्यास बुझाई. ओंकारेश्वर में नर्मदा नदी की चट्टानों से यह गर्मी और भी ज्यादा परेशान करती है. यहां बंदर तीर्थ यात्रियों के खाने पीने के समान यहां तक की मोबाइल ,चश्मे,पर भी झपट्टा मार लेते हैं. इस बार एक बंदर ने तीर्थ यात्री की पानी की बोतल छुड़ा ली और सुरक्षित जगह पर बैठकर मिनरल वाटर का आनंद लिया. देखिए वीडियो-