Viral Video: ये क्या सफेद कौवा? राजस्थान के पड़ोसी राज्य में आया नजर, लोग हुए हैरान
Jan 17, 2024, 19:26 PM IST
Viral Video: मध्य प्रदेश के उमरिया जिले के नौरोजाबाद में इन दिनों एक कौआ बड़ी चर्चा का विषय बना हुआ है. कौए के चर्चा में बने रहने का कारण यह है की बाकी कौवों की तरह यह काला न होकर सफेद रंग का है. सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहे वीडियो को लेकर वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट्स जगत चतुर्वेदी का कहना है कि सफेद रंग का कौआ मिलना काफी कम होता है. कौवे का सफेद रंग जेनेटिक कारणों से होता है इसे हार्मोनल डिफिशिएंसी के कारण होता है जिसे रिसेशिव नोटेशन कहा जाता है. देखिए वीडियो-