Viral Video : क्या यह है दुनिया का सबसे बड़ा केला, वजन है 3 किलो, साइज देख चौंक जाएंगे
Mar 23, 2023, 19:37 PM IST
Viral Video Banana : केला खाने के कई सारे फायदे हैं. पर क्या आपने कभी खाया है 3 किलो का केला. या आप जानते हैं कहां मिलता है दुनिया का सबसे बड़ा केला? शायद नहीं पर ऐसे ही एक वीडियो ने सबको हैरान कर दिया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि केला युवक के हथेली से कोहनी जितना बड़ा है. बताया जा रहा है कि इंडोनेशिया के पास पापुआ न्यू गिनी आइलैंड है, जहां दुनिया का सबसे बड़े आकार के केले उगाए जाते हैं. वीडियो को 1997 बैच के IRAS अनंत रूपनगुडी (IRAS Ananth Rupanagudi) ने शेयर किया. जो वायरल हो रहा है. देखिए वीडियो-