Viral video : पाकिस्तानी शो `द किचन मास्टर` में कंटेस्टेंट बिरियानी बनाने के बजाय दुकान से लेकर पहुंची, वीडियो वायरल
Mar 01, 2023, 13:40 PM IST
Viral video : सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की महिला का एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है , ये वीडियो इतना फनी है की लोग हंसते - हंसते लोटपोट हो रहे हैं , इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे पाकिस्तानी शो 'द किचन मास्टर' में एक कंटेस्टेंट बिरियानी बनाने के बजाय अपने इलाके की सबसे मशहूर दुकान से बिरियानी लेकर पहुंची शो में पहुँच जाती है और जज के सामने जैसे ही रखती है तो हो जाता है कुछ ऐसा की लोग हंसते - हंसते पेट पकड़ लेते हैं , आप भी देंखे ये वायरल वीडियो