Panther Video: शिकार के तलाश में गेस्ट हाउस में जा पहुंचा पैंथर, कुत्ते को देखते ही मुंह में दबोचा, देखें Video
Panther Video: माउंट आबू में शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे हिल स्टेशन माउंट आबू के सनराइज वैलीस्थित फारेस्ट लॉज में सुबह लॉज का पालतू कुत्ता टहल रहा था, तभी जंगल के रास्ते पैंथर दिवार फांद कर गेस्ट हाउस के बगीचे में आ गया. जहां बगीचे में घूम रहे पालतू कुत्ते को दबोच लिया. गनीमत रही गेस्ट हाउस मालिक के चिल्लाने पर पैंथर कुत्ते को छोड़कर भाग गया. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-