Viral Video: माइनिंग एरिया में दिखा खतरनाक पैंथर, कैमरे में कैद हुआ नहीं तो यकीन नहीं होता
May 14, 2024, 16:16 PM IST
Bhilawara News, Panther Viral Video: क्षेत्र के सुरास गांव के नजदीक संचलित जिंदल शॉ लिमिटेड माइनिंग एरिया में वहां मौजूद श्रमिक खेमराज गुर्जर एवं जमना लाल गुर्जर ने पैंथर को भागकर जाते देखा तो वीडियो बना लिया. वहां के कार्य करने वाले कर्मियों ने बताया की यह पैंथर विगत छः माह से यहां के क्षेत्र में घुमता रहता है. स्थानीय लोगों के पशुओं को शिकार बनाता है जिससे ग्रामीण भी परेशान है. ढूंढते है तो यहां मलबे के पहाड़ो में छिप जाता है. कई बार वन विभाग को इसकी सूचना दी किंतु अब तक पिंजरा नही लगाया जिससे क्षेत्र में दहशत बनी रहती है. देखिए वीडियो-