Viral Video : आटे में 500 का नोट डालकर बनाया परांठा, सेंकने पर जो हुआ दिमाग हिला देगा
Apr 16, 2023, 12:39 PM IST
Viral Video : सोशल मीडिया पर एक से एक वीडियो वायरल होती रहती है. ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला आटे में 500 का नोट रखती है और फिर उसे भरकर वो पराठे को बेलती है. उस पर घी लगाकर तवे पर सेंकने लगती है. हल्की हल्की आंच पर जैसे ही पराठा बनकर तैयार होता है. महिला उस पराठे को थाली में लेकर परतें हठाती है. और फिर आप देखेंगे कि पराठे के बीच से एक बिलकुल नई 2 हजार रुपए का नोट निकलता है. देखिए वीडियो-