Viral Video : 10 मिनट भी नहीं चल पाई Pathaan मूवी, टिकट थी फिर भी हंगामा हो गया
Jan 27, 2023, 18:56 PM IST
Pathaan Movie, Kota : पठान मूवी शो के दौरान नटराज सिनेमा में हंगामा हो गया. सीटिंग से ज्यादा टिकिट देने पर दर्शकों ने हंगामा किया. हंगामे के दौरान सिनेमा और कैंटीन के कर्मचारी भाग गए. सिनेमा के बाहर तोड़फोड़ तो कैंटीन में लूटपाट जैसा नजारा दिका. भीमगंज मंडी थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो हंगामा शांत हुआ . सीट उपलब्ध नहीं होने पर सिनेमा संचालक ने कई दर्शकों को पैसा रिफंड किया. कहा जा रहा है कि मूवी देखने आए लोग 10 मिनट तक जगह ढूंढते रहे. इसके बाद हंगामा शुरू हो गया और 10 मिनट में ही शो को रोकना पड़ा.