Viral Video : इतने अनोखे अंदाज में शख्स ने बेची भेलपुरी, समझने के लिए दोबारा देखेंगे वीडियो
Apr 23, 2023, 18:34 PM IST
Viral Video : सोशल मीडिया पर काचा बादाम खूब फेमस हुआ था. इसके बाद अब एक भेलपुरी बेचने वाली की वीडियो (Social Media Viral Video) वायरल हो रही है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स भेलपुरी सेवपुरी बेचता सबसे अनोखे अंदाज में बेच रहा है. शख्स का स्टाइल लोगों को खूब पसंद आ रहा है. भेलपुरी बेचने वाले शख्स बच्चे की रोने की आवाज निकालकर सामान बेच रहा है, जो काफी मजेदार भी लग रहा है. देखिए वीडियो-