आगे ऊंट गाड़ी का काफिला, पीछे लाखों की कारें! Rajasthan की अनोखी बारात सुर्खियों में | Viral Video
Jul 12, 2024, 14:26 PM IST
Rajasthan Viral video: जालोर के बड़े प्लास्टिक कारोबारी के बेटे की बारात सोशल मीडिया पर छाई हुई है, आगे ऊंट गाड़ी का काफिला, पीछे लाखों की कारें लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर रही है, वहीं कारोवारी ने अपने बेटे की बारात ऊंटों पर निकालकर मैसेज दिया कि कल्चर सबसे पहले है, देखें राजस्थान की अनोखी बारात का वीडियो