Sawai Madhopur News : बाघिन ने किया लेपर्ड पर हमला, पर्यटक देख कर हुए रोमांचित
Feb 14, 2023, 22:16 PM IST
Tiger vs Leopard Attack : वाइल्ड लाइफ का हर एक लम्हा एडवेंचर्स से भरा होता है. इसी एडवेंचर का आनन्द लेने के लिए सैंकड़ो पर्यटक रणथम्भौर पहुंचते हैं. ऐसा ही एक यादगार लम्हा पर्यटकों को रणथम्भौर के जोन नम्बर 6 में उस वक्त देखने को मिला, जब बाघिन टी-39 नूर को अपनी टेरेटरी में एक लेपर्ड का दखल नागवार गुजरा. बाघिन नूर टी 39 का अटैक देख पर्यटक भी रोमांचित हो उठे. देखिए वीडियो