Viral Video: रसोई में घंटों चला सास और बहू का दंगल, एक दूसरे के छुड़ा दिए पसीने
Jul 26, 2023, 13:16 PM IST
Viral Video: अलीगढ़ में सास की हैवानियत का वीडियो सोशल मीडिया पर हो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में सास अपने बेटे की बहू के साथ किचन के अंदर जमकर मारपीट करती हुई नजर आ रही है. आरोप है कि बहू के तीन बेटियां पैदा हो गई है और बेटा एक भी पैदा नहीं हुआ. हालांकि पुलिस को कोई भी लिखित शिकायत पूरे घटनाक्रम की नहीं दी गई है. वायरल वीडियो 2 दिन पुराना बताया जा रहा है, गांधी वार्ड थाना इलाके के डोरी नगर का मामला है. देखिए वीडियो-